दौसा.जिले में चोरों ने मंगलवार रात आठ अलग-अलग दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को (Theft in 8 shops in Dausa ) अंजाम दिया. दौसा जिला मुख्यालय पर हुई इन घटनाओं के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले को लेकर दौसा के व्यापारियों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखने को मिली.
मंगलवार रात दौसा में चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई. उन्होंने एक के बाद एक आठ दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह वारदातें शहर के व्यस्ततम मार्गों पर हुई हैं. चार दुकानों के शटर तो कोतवाली थाने से महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर ही तोड़े गए. सुबह जब व्यापारियों ने दुकानों के शटर टूटे देखे और अंदर रखी नगदी गायब पाई तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.