राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः संदिग्ध परिस्थियों में महिला की मौत...परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - woman's death

सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीतगढ़ गांव में एक महिला की फंदे से लटके मिले शव को लेकर परिजनों ने महिला के पति पर उसकी हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया हैं. वहीं, पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

woman's death in suspicious, महिला की मौत

By

Published : Aug 4, 2019, 8:23 PM IST

दौसा. सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ गांव में एक महिला का फंदे से लटकता शव मिलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद परिजनों ने महिला के पति पर उसकी हत्या कर शव फंदे से लटकाने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल, महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

बता दें, मृतक महिला अनीता शर्मा बांदीकुई की रहने वाली है. उसका ससुराल सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ गांव में है. जिसकी रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला. मृतक महिला के पिता ललित शर्मा का आरोप है कि उसके पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता था और उससे अपने परिजनों से मिलने नहीं देता था और ना ही कभी फोन पर बात करने देता था.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान की मोनिका ने रचा इतिहास...किलिमंजारो पर्वत को 22 घंटों में किया फतह

वहीं, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मामले को लेकर सिकंदरा थाने के एएसआई सीताराम का कहना है कि मृतक महिला अनीता शर्मा गीजगढ़ में रहती है. रविवार को अचानक उसकी मृत्यु की सूचना मिली थी, उसका शव फंदे से लटका हुआ था. उसके परिजनों ने शव फंदे से उतारकर जिला अस्पताल मोर्चरी में लाकर रखवा दिया. फिलहाल, मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, परिजनों की शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details