दौसा. सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ गांव में एक महिला का फंदे से लटकता शव मिलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद परिजनों ने महिला के पति पर उसकी हत्या कर शव फंदे से लटकाने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल, महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
बता दें, मृतक महिला अनीता शर्मा बांदीकुई की रहने वाली है. उसका ससुराल सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ गांव में है. जिसकी रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला. मृतक महिला के पिता ललित शर्मा का आरोप है कि उसके पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता था और उससे अपने परिजनों से मिलने नहीं देता था और ना ही कभी फोन पर बात करने देता था.