राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसी मंदिर में नहीं...ये कलेक्टर के पास जा रहें हैं, जानें पूरी कहानी - कनक दंडवत कर लगाई अधिकारियों से गुहार

दौसा जिले में महिलाओं और पुरुषों का प्रदर्शन कुछ इस तरह नजर आया कि मानो प्रदर्शन नहीं, बल्कि भक्त भगवान के दरबार में दर्शन करने जा रहे हो. जी हां कुछ ऐसा ही बुधवार को दौसा कलेक्ट्रेट पर नजर आया, जहां ग्रामीण अपनी समस्या लेकर कनक दंडवत करते हुए पहुंचे और रास्ते को खुलवाने की मांग की.

दौसा समाचार, dausa news
कनक दंडवत करते कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

By

Published : Jul 8, 2020, 5:40 PM IST

दौसा.अब तक कोई हम यही सुनते आए है कि कोई भक्त जब आस्था में लीन हो तो वह भगवान के पास दंडवत करता हुआ जाता है. लेकिन उच्च अधिकारियों के पास कोई फरियादी दंडवत करता हुआ जाए और फरियाद सुनाए. ऐसा तो कभी सुनने में नहीं आता, लेकिन ऐसा ही कुछ दौसा जिले में हुआ.

कनक दंडवत करते कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

जी हां, दौसा के बसवा तहसील में भटपुर गांव के कुछ महिला-पुरुषों ने अनूठे अंदाज में कनक दंडवत करते हुए जिला कलेक्टर के पास रास्ते की मांग को लेकर पहुंचे. इस दौरान करीब कलेक्ट्रेट पहुंचे करीब 20 से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी पीड़ा सुनाई.

पढ़ें-SPECIAL: डरे नहीं, डटे रहे... लॉकडाउन में बैंककर्मियों ने भी निभाई बड़ी जिम्मेदारी

ग्रामीणों का कहना था कि गांव का आम रास्ता बंद कर रखा है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है. साथ ही खेतों पर कृषि कार्य के लिए वाहन भी नहीं जा पा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बसवा तहसीलदार को भी कई बार समस्या के बारे में अवगत कराया, लेकिन उन्होंने रास्ता निकलवाने के लिए साफ मना कर दिया.

ग्रामीणों ने बसवा तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों ने तहसीलदार को जब रास्ते की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलने बात कही. इस पर तहसीलदार का कहना था कि प्रधानमंत्री तक चले जाओ तब भी उनका रास्ता नहीं निकाला जाएगा. ऐसे में परेशान होकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई. इस दौरान महिला और पुरुष कनक दंडवत लगाते हुए दिखाई दिए. कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी कनक दंडवत लगाती हुई नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details