राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में चोरों ने तोड़े पांच मकानों के ताले, 10 लाख नगदी समेत 10 किलो चांदी लेकर हुए फरार - चोरों ने 10 लाख की नगदी समेत 10 किलो चांदी लेकर हुए फरार

दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में चोरों ने धावा बोलकर 5 मकानों की खिड़कियां तोड़कर उसके अंदर घुस गए और उसमें से करीब 10 लाख रुपए की नकदी और 10 किलो चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. जिसके बाद इस घटना के से अब कस्बे में सनसनी फैल गई है. वहीं वहां के लोगों का कहना है कि सिकंदरा थाना पुलिस आरोपियों को पकड़ने में असफल रह ही है, जो हमारे लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, दौसा समाचार, Dausa news
चोरों ने पांच मकानों के ताले तोड़कर दिया चोरी का अंजाम

By

Published : Apr 21, 2021, 11:14 AM IST

दौसा. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक छाया हुआ है. चोरों ने सिकंदरा थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बीते सोमवार रात को चोरों ने सिकंदरा कस्बे के ढेहर की ढाणी में धावा बोलकर 5 मकानों की खिड़कियां तोड़कर उसके अंदर घुस गए और उसमें से करीब 10 लाख रुपए की नकदी और 10 किलो चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. वहीं इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. मालूम हो कि यह 15 दिन में दूसरी बड़ी चोरी की वारदात हो जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, जो आमजनों के लिए यह चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें:नागौर: 10 दिन बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ, ग्रामीणों में आक्रोश

बता दें कि वहीं इस घटना के बाद अब कस्बे में सनसनी फैल गई है. इस घटना का पता ग्रामीणों को मंगलवार सुबह जब लगा तो इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिकंदरा थाना पुलिस को दी, जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया, वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, इसके बावजूद भी सिकंदरा थाना पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं कर पा रही है जो हमारे लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details