दौसा.जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में सवासा रोड पर बुधवार को एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. जिसके बाद घटना की सूचना पर लालसोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लालसोट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
शव की शिनाख्त मुकेश बैरवा सवासा रूप में हुई है, मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश बैरवा 3 दिन पूर्व जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वो जयपुर भी नहीं पहुंचा. परिजनों ने बताया कि मुकेश जयपुर में ही रह कर मजदूरी करता था. मामले को लेकर लालसोट थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि संवासा रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला है जिसकी शिनाख्त समोसा निवासी मुकेश बैरवा के रूप में हुई है. मुकेश कुछ दिनों पहले अपने गांव परिजनों के पास यहां आया हुआ था.