राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर : दौसा में खाद की ब्लैकमार्केटिंग करने वालों पर हुई कार्रवाई - Fertilizer

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए किसानों का खाद का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. 'किसानों को ब्लैक मार्केटिंग के जरिए मिल रहा है बाजार में खाद' शीर्षक से प्रमुखता से किसानों का मुद्दा उठाया था. उसके बाद हरकत में आए कृषि विभाग ने खाद बीज की दुकानों पर कार्रवाई की.

the-impact-of-the-news

By

Published : Jul 30, 2019, 6:37 PM IST

दौसा. ईटीवी भारत पर किसानों को ब्लैक मार्केटिंग के जरिए मिलने वाले खाद को लेकर खबर चलाए जाने के बाद से हरकत में आए कृषि विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय पर खाद बीज की दुकानों पर छापा मारा. जिसके चलते तीन दुकानों पर यूरिया बिक्री होता पाया गया. जिसको लेकर कृषि विभाग के सहायक निदेशक ने तीनों दुकानों पर उन्हें यूरिया की बिक्री के लिए 15 दिन के लिए पाबंद कर कारण बताओ नोटिस जारी किया.

पढ़ें:दौसा में खाद की हो रही है ब्लैक मार्केटिंग, किसानों को लूट रहे हैं खाद-बीज विक्रेता

मामले को लेकर विभाग के सहायक निदेशक अनिल शर्मा का कहना है कि ब्लैक मार्केटिंग की जानकारी मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 3 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 15 दिन के लिए उन्हें खाद नहीं बेचने के लिए पाबंद किया गया है. शर्मा ने ईटीवी भारत के माध्यम से किसानों से कहा कि कोऑपरेटिव में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है. ऐसे में किसान बाजार में खाद के लिए ना भटके. शर्मा ने यह भी कहा कि सभी यूरिया खाद में 46 प्रतिशत नाइट्रेट होता है. ऐसे में वह किसी एक ब्रांड के पीछे नहीं भागे.

दौसा में खाद की ब्लैकमार्केटिंग करने वालों पर हुई कार्रवाई

पढ़ें:झालावाड़ में विभाग का दावा...पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा फर्टिलाइजर उपलब्ध

सहायक निदेशक शर्मा ने कहा कि आगे भी अगर ब्लैक मार्केटिंग संबंध किसी भी दुकानदार की कोई शिकायत आती है तो उस को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details