राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में 51 फीट के रावण का दहन...हजारों लोग रहे उपस्थित - दौसा विजयादशमी शोभायात्रा

दौसा में विजयादशमी पर रामायण के मुख्य पात्रों की जीवंत झांकी शोभायात्रा के रूप में निकाली गई. बता दें कि नगर परिषद की ओर से 51 फीट के रावण का पुतला बनाया गया. जिसमें सैकड़ों की तादाद में पटाखे रखकर जिला प्रशासन की मौजूदगी में रावण का दहन किया गया.

Dausa news, दौसा विजयादशमी खबर

By

Published : Oct 8, 2019, 11:19 PM IST

दौसा.असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर रावण दहन बड़े धूमधाम से मनाया गया. रामायण के मुख्य पात्रों की जीवंत झांकी शोभायात्रा के रूप में शहर के प्रमुख मार्गो से निकली गई. रावण के टीले पर नगर परिषद की ओर से 51 फीट के रावण का पुतला बनाया गया. जिसमें सैकड़ों की तादाद में पटाखे रखकर जिला प्रशासन की मौजूदगी में रावण का दहन किया गया.

दौसा में विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

उप जिला कलेक्टर पुष्कर मित्तल ने बताया कि यह असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजय दशमी पर्व बड़े धूमधाम से जिले में मनाया गया. वहीं नगर परिषद सभापति राजकुमार जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के बजरंग मैदान से जीवंत झांकी सजाकर जिला मुख्यालय के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए रावण का टीला पहुंची.

पढ़ेंः दौसा में मां भगवती को खुश करने के लिए कन्या भोज का आयोजन

बता दें कि विजयादशमी पर निकली झांकी का जगह-जगह पुष्पों से स्वागत किया गया. वहीं इस आवसर पर भव्य आतिशबाजी की गई जिसको देखने के लिए शहरवासीयों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details