दौसा.असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर रावण दहन बड़े धूमधाम से मनाया गया. रामायण के मुख्य पात्रों की जीवंत झांकी शोभायात्रा के रूप में शहर के प्रमुख मार्गो से निकली गई. रावण के टीले पर नगर परिषद की ओर से 51 फीट के रावण का पुतला बनाया गया. जिसमें सैकड़ों की तादाद में पटाखे रखकर जिला प्रशासन की मौजूदगी में रावण का दहन किया गया.
उप जिला कलेक्टर पुष्कर मित्तल ने बताया कि यह असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजय दशमी पर्व बड़े धूमधाम से जिले में मनाया गया. वहीं नगर परिषद सभापति राजकुमार जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के बजरंग मैदान से जीवंत झांकी सजाकर जिला मुख्यालय के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए रावण का टीला पहुंची.