राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल का गेट बंद कर किया हंगामा - pregnent woman died in District Hospital

दौसा के जिला चिकित्सालय में मंगलवार को एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जिला चिकित्सालय में महिला की मौत, Woman dies in district hospital
इलाज के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Feb 9, 2021, 7:42 PM IST

दौसा.जिला चिकित्सालय में मंगलवार को एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. महिला के परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इलाज के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

मंगलवार को जिला चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिस पर महिला के परिजनों ने चिकित्‍सालय का गेट बंद कर जमकर हंगामा किया. पुलिस के अनुसार अंजू देवी महावर निवासी सोमनाथ नगर को परिजनों ने सुबह पेट दर्द होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था. इस दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंःराजस्थान में पटवारी सहित 4 भर्ती परीक्षाएं अटकी, 6 हजार पदों के लिए 14 लाख से ज्यादा आवेदन

वहीं, मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि सोनोग्राफी दिखाने के बाद भी डॉक्टरों ने महिला की सार संभाल नहीं की. चिकित्सालय में मौत के बाद महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका के परिजनों को समझाया और शव को मोर्चरी में रखवाया.

दूसरी तरफ अस्पताल के चिकित्‍सक का कहना है कि मृतका का पहला प्रसव ऑपरेशन से हुआ था. भ्रूण की पेट में ही मौत हो गई थी, ऐसे में महिला के शरीर में इन्फेक्शन फैलने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को समझा कर शव को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल परिजनों की दी गई शिकायत के अनुसार मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details