राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव में हम दोनों सीटें जीतेंगे, कुछ लोग बेवजह भ्रम फैला रहे हैं : डिप्टी CM पायलट - ईटीवी भारत की खबर

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने अपने पिता राजेश पायलट की 20वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को दौसा पहुंचे. यहां मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने राज्यसभा चुनाव में दोनों सीटें जीतने का दावा किया. साथ ही कहा कि हमारे पास बहुमत है, इसलिए राज्यसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी.

सचिन पायलट पहुंचे दौसा, Sachin Pilot reached in Dausa
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे दौसा

By

Published : Jun 11, 2020, 4:20 PM IST

दौसा.गुरुवार को अपने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट की 20वीं पुण्यतिथि परप्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दौसा पहुंचे. जहां मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में हम दोनों सीटें जीत कर जाएंगे. हमारे पास बहुमत है. कुछ लोग जबरदस्ती भ्रम फैला रहे हैं, जबकि कांग्रेस के पास खुद के विधायकों के वोट के अलावा निर्दलीय और घटक दलों के वोट भी हैं. ऐसे में राजस्थान में उपचुनाव और विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब राज्यसभा चुनाव भी कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी.

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे दौसा

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हमारी लगातार विधायकों के साथ मीटिंग और बातचीत हो रही है. साथ ही सोनिया गांधी जी की ओर से भेजे गए राज्यसभा सदस्यों को जीता कर हम राज्यसभा में भेजेंगे. विधायकों की बाड़ेबंदी के सवाल पर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हाल ही में गुजरात में कुछ लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसीलिए हमें अपने सदस्यों से संपर्क करना बेहद जरूरी है.

पढ़ेंःजोधपुर में मिले 41 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 1985

पायलट ने कहा कि जो अलग-अलग राज्यों के अनुभव हमारे पास आ रहे हैं उसके चलते हमें ऐसी कोशिश करनी है. पायलट ने कहा कि हम उम्मीद से ज्यादा मतों से राज्यसभा चुनाव जीतकर जाएंगे. कोई कितनी भी कोशिश कर ले, यह फालतू के भ्रम फैलाने वाली बातें होती है. सब जानते हैं कि धरातल की बातें चुनाव के बाद सामने आ जाएंगी. कांग्रेस पार्टी उम्मीद से अधिक वोटों से चुनाव जीतकर राज्यसभा में जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details