दौसा.जिले में कोरोना वायरस के खौफ के चलते बाजार में महंगे दामों में और ब्लैक मार्केटिंग कर मास्क सेनीटाइजर बेचने वालों को लेकर प्रशासन ने छापामारी शुरू की है. जिसके चलते शुक्रवार को सैनिटाइजर मास्क की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
इस दौरान शहर के बीचों-बीच सोनी मेडिकल पर उपखंड अधिकारी पुष्कर मित्तल ने जब अज्ञात व्यक्ति को भेजकर मास्क मंगवाया तो मास्क के ऊपर कोई रेट भी नहीं थी. साथ ही मास्क की कीमत दुकानदार ने ₹170 वसूल की जबकि मेडिकल स्टोर के ऊपर 'नो मास्क अवेलेबल' का स्टीकर लगा हुआ है. वहीं दुकान में मास्क को ऑवर रेट में बेचे जा रहे हैं.
जिसके चलते पुष्कर मित्तल ने मौके पर ही कोतवाली थाना पुलिस ड्रैग इंस्पेक्टर डीएसओ को बुलवाकर दुकान पर छापा मारा और मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सभी मास्क और सैनिटाइजर को जप्त कर लिया है. उपखंड अधिकारी पुष्कर मित्तल ने बताया कि मेडिकल के ऊपर लिखकर चिपकाया हुआ है कि मास्क उपलब्ध नहीं है.