राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः मास्क और सैनिटाइजर की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए प्रशासन ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा - coronavirus in dausa

दौसा में कोरोना वायरस के खौफ के चलते शहर में मास्क और सैनिटाइजर के ब्लैक मार्केटिंग होने की खबर को लेकर उपखंड अधिकारी पुष्कर मित्तल शहर के मेडिकल स्टोर पर छापामारी करने निकले. इस दौरान उन्होंने दुकान पर छापा मारा और मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सभी मास्क और सैनिटाइजर को जप्त कर लिया है.

coronavirus news, सैनिटाइजर की ब्लैक मार्केटिंग, rajasthan news, कोरोनावायरस अपडेट, कोरोनावायरस समाचार, दौसा में कोरोना वायरस, dausa news
मेडिकल स्टोर पर छापा

By

Published : Mar 20, 2020, 7:33 PM IST

दौसा.जिले में कोरोना वायरस के खौफ के चलते बाजार में महंगे दामों में और ब्लैक मार्केटिंग कर मास्क सेनीटाइजर बेचने वालों को लेकर प्रशासन ने छापामारी शुरू की है. जिसके चलते शुक्रवार को सैनिटाइजर मास्क की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

मेडिकल स्टोर पर छापा

इस दौरान शहर के बीचों-बीच सोनी मेडिकल पर उपखंड अधिकारी पुष्कर मित्तल ने जब अज्ञात व्यक्ति को भेजकर मास्क मंगवाया तो मास्क के ऊपर कोई रेट भी नहीं थी. साथ ही मास्क की कीमत दुकानदार ने ₹170 वसूल की जबकि मेडिकल स्टोर के ऊपर 'नो मास्क अवेलेबल' का स्टीकर लगा हुआ है. वहीं दुकान में मास्क को ऑवर रेट में बेचे जा रहे हैं.

जिसके चलते पुष्कर मित्तल ने मौके पर ही कोतवाली थाना पुलिस ड्रैग इंस्पेक्टर डीएसओ को बुलवाकर दुकान पर छापा मारा और मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सभी मास्क और सैनिटाइजर को जप्त कर लिया है. उपखंड अधिकारी पुष्कर मित्तल ने बताया कि मेडिकल के ऊपर लिखकर चिपकाया हुआ है कि मास्क उपलब्ध नहीं है.

पढ़ेंःकेसरोली फोर्ट में ठहरें 5 विदेशियों की COVID-19 की जांच, एहतियात बरतने के निर्देश

जबकि मेडिकल संचालक महंगे दामों में मास्क को बेच रहे हैं. जब उन्होंने इस चीज का पता लगा तो संबंधित विभागों के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई.

इस दौरान उपखंड अधिकारी ने कहा कि हमें कोरोनावायरस से बचने के लिए अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलना बंद करना पड़ेगा. यदि कोई आवश्यक कार्य नहीं हो, तो उसको हम आगे के लिए भी टाल सकते हैं. तीसरे और चौथे चरण में फैलने वाली यह महामारी अधिक तीव्रता से फैल सकती है. जिसके चलते हमें भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचना है. वहीं अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details