दौसा.कोरोना महामारी में टेंट और उससे संबंधित व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. इसको लेकर गुरुवार को दौसा में टेंट व्यवसायियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान टेंट व्यवसायियों का कहना था कि पिछले 3 माह से शादी समारोह नहीं होने के चलते मैरिज गार्डन सहित अन्य टेंट संबंधी गतिविधियां पूरी तरह बंद हैं.
साथ ही शादियों से जुड़े अन्य व्यवसाय जैसे डेकोरेशन, फ्लावर, कैटरिंग, हलवाई, फोटोग्राफर, डीजे, घोड़ी, बैंड-बाजा सहित अन्य सेवाओं में लगे 20 से 25 हजार मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. ऐसे में टेंट व्यवसायियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान करें. साथ ही मैरिज गार्डनों के बिजली-पानी के बिल, नगरपालिका टैक्स भी माफ करने की मांग की. साथ ही शादियों में 200 लोगों के शामिल होने की परमिशन जारी करें.