राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: मारपीट के बाद मोहल्ले में तनाव, पुलिस बल तैनात - Police force deployed

दौसा में मामूली सी बात को लेकर हुई कहासुनी के चलते दो युवकों में मारपीट हो गई, जिसके चलते पूरे मोहल्ले में तनाव पूर्ण माहौल पैदा हो गया. ऐसे में मामला शांत करवाने के लिए कोतवाली पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा.

दौसा में तनाव  मारपीट के बाद तनाव  देशवाली मोहल्ला दौसा  दौसा न्यूज  Dausa News  Deshwali Mohalla Dausa  Stress after a fight  Tension in dausa  fight over a minor issue  Fighting in dausa
मारपीट के बाद मोहल्ले में तनाव

By

Published : Mar 13, 2021, 8:56 PM IST

दौसा.मामूली सी बात को लेकर हुई कहासुनी के चलते दो युवकों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान पूरे मोहल्ले में तनाव पूर्ण माहौल हो गया. मामले को शांत करवाने के लिए कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. यहां तक कि दूसरे दिन भी मोहल्ले में कोतवाली पुलिस के जवान तैनात रहे. सूचना मिलते ही उपाधीक्षक दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंचे.

मारपीट के बाद मोहल्ले में तनाव

मामला शहर के देशवाली मोहल्ले का है, जहां शुक्रवार रात दो युवकों से मारपीट के बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया. इसके बाद सीओ दीपक शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया. इसके चलते शनिवार को शांति बनी रही. कोतवाली थाने के कार्यवाहक प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया, मारपीट के चलते खटीकान मोहल्ला निवासी मनीष सामरिया और विजेन्द्र सामरिया घायल हो गए. दोनों का अस्पताल में उपचार कराया गया.

यह भी पढ़ें:बूंदी: केशवरायपाटन में दादा ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार

इस संबंध में मनीष ने मामला दर्ज कराया कि वह रात को अपनी मीट शॉप से घर लौट रहा था. रास्ते में एक दुकान पर छाछ लेने रुका तो वहां खड़े अज्जू, साजन, मज्जू, नासिर, असरफ, सैफली, शहनवाज, मोईन, आसिम, शाहिल और 8-10 अन्य लड़के खड़े थे. उन्होंने शराब और मीट के लिए पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया. इस पर आरोपियों ने अभद्रता करते हुए लात-घूंसों, पत्थर और डंडों आदि से मारना शुरू कर दिया.

बचाने के लिए मौसी का लड़का विजेन्द्र आया तो उससे भी मारपीट की. अज्जू ने पत्थर से सिर पर वार किया. इसके बाद आरोपी पीड़ित की जेब से 16 हजार 500 रुपए, मोबाइल और चांदी की चेन लेकर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details