दौसा.मामूली सी बात को लेकर हुई कहासुनी के चलते दो युवकों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान पूरे मोहल्ले में तनाव पूर्ण माहौल हो गया. मामले को शांत करवाने के लिए कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. यहां तक कि दूसरे दिन भी मोहल्ले में कोतवाली पुलिस के जवान तैनात रहे. सूचना मिलते ही उपाधीक्षक दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंचे.
मामला शहर के देशवाली मोहल्ले का है, जहां शुक्रवार रात दो युवकों से मारपीट के बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया. इसके बाद सीओ दीपक शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया. इसके चलते शनिवार को शांति बनी रही. कोतवाली थाने के कार्यवाहक प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया, मारपीट के चलते खटीकान मोहल्ला निवासी मनीष सामरिया और विजेन्द्र सामरिया घायल हो गए. दोनों का अस्पताल में उपचार कराया गया.