दौसा. जिले के नगर परिषद के सफाई कर्मी बुधवार को एक बार फिर से हड़ताल पर आकर बैठ गए, जिसके चलते जिला मुख्यालय की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई. बता दें कि अपनी वेतन भुगतान पुराने समय तक सफाई कर्मियों को नहीं हटाने की मांग को लेकर सफाई कर्मी नगर परिषद कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर धरना प्रदर्शन कर टेंट लगाकर बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
सफाई कर्मी यूनियन के अध्यक्ष मुन्नालाल डगोरिया ने बताया कि सफाई कर्मियों का बकाया भुगतान और नए संवेदक की ओर से पुरानी सफाई कर्मियों को हटाने की समस्या को लेकर सफाई कर्मी कर्मी धरने पर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पूर्व में भी नगर परिषद प्रशासन में सफाई कर्मियों के बीच में समझौता करवाया गया था, लेकिन नगर परिषद प्रशासन ने वापस सफाईकर्मियों की बातें मानने से मना कर दिया. इसके चलते नगर परिषद के संविदा सफाईकर्मी वापस धरने पर बैठ गए हैं.