दौसा.जिले में भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है. संदिग्ध मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल महुआ उपखंड के सिकंदरपुर का रहने वाला देवी सिंह नामक व्यक्ति जयपुर के एक होटल में गार्ड की नौकरी करता था और यहां पर इटली के टूरिस्ट आए हुए थे. इन पर्यटकों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया.
कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला ऐसे में कोरोना वायरस पॉजिटिव इटली के पर्यटक के संपर्क में आने के चलते चिकित्सा विभाग ने देवी सिंह नामक व्यक्ति को ट्रेस किया और उसकी जांच की तो उसके जुकाम हो रही थी. इस पर बीती रात करीब साढ़े बारह बजे चिकित्सा विभाग ने संदिग्ध मरीज को दौसा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करा दिया.
पढ़ेंःसवाल गुड़, शक्कर और घी से मंडी शुल्क हटाने का था, मंत्री ने सदन में गिना डाले अन्य प्रदेशों के शुल्क
जहां गुरुवार को चिकित्सकों का एक दल पूरे संसाधन के साथ आइसोलेशन वार्ड में पहुंचा और संदिग्ध मरीज के सैंपल लेकर जांच की. इस दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण न हो, इसके लिए चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी ने पूरी किट धारण किए हुए नजर आए और उसके बाद ही सैंपल लेने के लिए आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे.
संदिग्ध को लेकर दौसा जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीएल मीणा ने बताया कि महुआ उपखंड के सिकंदरपुर निवासी देवी सिंह जयपुर के होटल फ्लू वर्ल्ड में गार्ड की नौकरी करता हैं, जहां पर इटली से आए पर्यटकों के संपर्क में आ गया. जांच के दौरान उन पर्यटकों में कोरोना वायरस पाया गया था.
पढ़ेंःमंत्री डोटासरा का नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष, कहा- जिसने बीज बोया है वही पूछते हैं कि, 'कौन सा पौधा निकलेगा'
जब देवी सिंह की कोरोना वायरस पॉजिटिव पर्यटकों के संपर्क में आने की सूचना चिकित्सा विभाग को मिली तो चिकित्सकों की एक टीम ने उसको बुलाकर उसकी जांच की. उसमें भी खांसी जुकाम जैसे लक्षण पाए गए. जिस पर उसे संदिग्ध मानते हुए जिला चिकित्सालय के इंसुलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. उसके जांच के नमूने लेकर जयपुर भिजवा दिए गए है और संदिग्ध मानते हुए देवी सिंह को भी जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
बांसवाड़ा में कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना जारी-
बांसवाड़ा. अपनी मांगों के समर्थन में जयपुर में प्रदर्शन के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर बांसवाड़ा लौट आए है और कलेक्ट्रेट के बाहर फिर से धरने पर बैठ गए है. गौरतलब है कि अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा. विरोध प्रदर्शन के बीच धरना स्थल पर ऑपरेटरों ने मास्क लगा कर कोरोना वायरस से बचाव का भी संदेश दिया.
कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना जारी संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि हमने कांटेक्ट बेस पदों में की गई कटौती को वापस लेने और मानदेय में बढ़ोतरी आदि मांगों पर जब तक सरकार लिखित में आश्वासन नहीं देती तब तक धरना जारी रहेगा. गुरूवार को हमने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की दृष्टि से मास्क पहनकर इसके बचाव के प्रति संदेश देने का प्रयास किया है.
पढ़ेंःभूमि अधिग्रहण किए बिना शुरू नहीं होंगे सीवरेज के नए प्रोजेक्ट्स- शांति धारीवाल
बता दें कि कंप्यूटर ऑपरेटर पिछले 8 दिन से धरना दे रहे हैं. सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए कांटेक्ट पीरियड बढ़ा दिया है. लेकिन करीब 20 से 25% मानदेय कम कर दिया है, जबकि काम बढ़ा दिया है. उसके बाद से ही ऑपरेटर धरना दे रहे हैं.
दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है और लोग भयभीत है. इस माहौल के बीच लोगों को जागरूकता का संदेश देने के लिए ऑपरेटरों ने खुद मास्क लगाए और मास्क के साथ राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. ऑपरेटरों द्वारा राहगीरों को भी इस बारे में कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया.