राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: कलेक्टर ने शहर की सफाई व्यवस्था के मद्देनजर किया औचक निरीक्षण, कहा- हालात नहीं सुधरे तो होगी कार्रवाई - दौसा में औचक निरीक्षण

दौसा में कलेक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को शहर की सफाई व्यवस्था के मद्देनजर शहर में बने श्मशान घाटों और पार्कों के औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितता मिलने पर जिला कलेक्टर ने कहा कि एक बार फिर से शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई नजर आ रही है. हालातों में सुधार नहीं हुआ तो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दौसा न्यूज़, inspection by collector, जिला कलेक्टर पीयूष समारिया
दौसा जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Mar 3, 2021, 4:31 PM IST

दौसा. जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को शहर की सफाई व्यवस्था के मद्देनजर शहर में बने श्मशान घाटों और पार्कों के औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सूचना मिलने पर नगर परिषद की टीम भी उनके पीछे पीछे दौड़ती रही. जिला कलेक्टर नेहरू गार्डन अस्पताल के पास बने मुक्तिधाम, रावण के टीले के सामने बने मुक्तिधाम और वहां बने पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे.

पढ़ें:राज्यपाल ने की आमजन से अपील, कोरोना के नए स्ट्रेन से बचाव के लिए बरतें पूरी सावधानियां

अनियमितता मिलने पर जिला कलेक्टर ने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिया कि पार्कों में रोज सफाई होनी चाहिए और मुक्तिधाम में असामाजिक तत्वों की शराब पार्टियां बंद होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं कर सकते तो मना कर दें, हम दूसरी व्यवस्था कर लेंगे, लेकिन लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. वहीं, उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को व्यवस्थाओं में जल्द सुधार के निर्देश दिए.

दौसा जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

पढ़ें:महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने CM के घर के बाहर किया प्रदर्शन, जमीन नहीं देने की मांग

इस दौरान जिला कलेक्टर पीयूषम आर्य ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है. अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं. जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि करीब 6 माह पहले शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया था और उसके बाद कुछ समय के लिए हालात सुधर भी गए थे, लेकिन एक बार फिर से शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई नजर आ रही है. इसलिए रिव्यू किया गया है और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए हैं. हालातों में सुधार नहीं हुआ तो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details