दौसा.भारती जनता पार्टी का जिला स्तरीय सदस्यता अभियान रविवार को प्रारंभ हो गया. सदस्यता अभियान के दौरान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में अपने प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद भी वापस अपनी मजबूती के लिए काम करने लग गई.
इस दौरान सुमन शर्मा ने कहा कि सदस्याता अभियान के तहत ही हर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता अभियान की भी शुरूआत की गई है. जिसमे हर बूथ से सौ-सौ नए कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, पुराने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने और नए कार्यकर्ता जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया गया है. सुमन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को हारने के बावजूद भी अध्यक्ष तक नहीं मिल रहा है.