राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः विधानसभा क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को मिलेगी हवाई यात्रा, टॉप परिणाम वाले स्कूलों को 11 लाख का अनुदान - Students

दौसा विधानसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले राजकीय विद्यालयों के10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर आने वाले छात्र-छात्राओं को दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा हवाई यात्रा का तोहफा देंगे. वहीं विधानसभा क्षेत्र में टॉप 5 परिणाम देने वाले विद्यालय को 11 लाख रुपए का अनुदान करेंगे.

Students who have topped the board exams in the assembly area will get air travel, dausa news, दौसा न्यूज
विधानसभा क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को मिलेगी हवाई यात्रा

By

Published : Nov 27, 2019, 7:25 PM IST

दौसा. जिले की राजकीय विद्यालयों के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर आने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ा तौहफा मिलने जा रहा है. बता दें कि दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा छात्र-छात्राओं को हवाई यात्रा का तोहफा देंगे.

विधानसभा क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को मिलेगी हवाई यात्रा

वहीं विधानसभा क्षेत्र में टॉप 5 परिणाम देने वाले विद्यालय को 11 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक का अलग अलग परिणाम श्रेणी से विद्यालय विकास के लिए विधायक कोटे से अनुदान भी देंगे. इसको लेकर मुरारी लाल मीणा ने मंगलवार को दौसा जिला परिषद में जिले के सभी शिक्षा अधिकारी विधानसभा क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल और प्रधानाध्यापकों के साथ एक कार्यशाला कर दौसा विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश और देश उच्च स्थान दिलाने के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया.

पढ़ेंःConstitution Day: संविधान का मुख्य उद्देश्य धार्मिक, राजनीतिक और शैक्षणिक दृष्टि से जन कल्याण करना है : गिरीश

जिसको लेकर विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि शिक्षा से ही विधानसभा क्षेत्र का विकास संभव है. इसके लिए गांव के गरीब किसान के बेटे को आगे बढ़ाने के लिए उसे शिक्षित करना ही आवश्यक हैं. इसको लेकर उन्होंने प्रधानाचार्य को यह भी हिदायत दे दी कि जिन विद्यालयों के का बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छा रहेगा उन प्रधानाचार्य को स्थानांतरण भी नहीं किया जाएगा. विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए वह हर संभव प्रयासरत है और शिक्षा ही क्षेत्र का विकास करने का मूल साधन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details