दौसा. जिले के लालसोट उपखंड के राजेश पायलट महाविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय के मेन गेट को ताला लगाकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्रों ने महाविद्यालय के मेन गेट के ताला लगा कर किया प्रदर्शन पढ़ें- जयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह
मामले को लेकर छात्र नेता अजय लाकड़ा का कहना है कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए पूर्व में सभी छात्रों ने मिलकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन और अनशन किया था. उसके बाद कॉलेज प्रशासन से हुए समझौतों में छात्रों की विभिन्न मांगों की पूर्ति करने का समझौता हुआ था. लेकिन, उसके बावजूद भी कॉलेज प्रशासन छात्र हितों को ध्यान नहीं रख रहा.
अजय ने आगे कहा कि महाविद्यालय में संकायों में विषय व्याख्याताओं की कमी है जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. महाविद्यालय में बाहरी छात्रों का हस्तक्षेप उनकी आवाजाही चलते महाविद्यालय के छात्रों में भय का माहौल बना रहता है. कॉलेज के मैदान में शराब की बोतलें पड़ी है. साथ ही असामाजिक तत्वों का कॉलेज में आना जाना है, जो कि बंद करवाया जाए.
पढ़ें- राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी...प्रदेश के 17 शहरों में भारी बारिश की चेतावनी
महाविद्यालय पर ताला लगने की सूचना के बाद पहुंची लालसोट थाना पुलिस ने छात्रों को समझा विद्यालय का ताला खुलवाया. वहीं कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि उन्होंने छात्रों की सभी मांगों को निदेशालय को लिखित में भिजवा दिया गया है. छात्रों की जो भी समस्याएं हैं वह कॉलेज से नहीं है ऐसे में उन्होंने छात्रों की पढ़ाई के लिए ई-एजुकेशन की व्यवस्था कर रखी है. जब तक उन्हें कोई परमानेंट व्याख्याता नहीं मिल जाता तब तक ई लर्निंग बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं.