दौसा.लालसोट में लगातार बढ़ते अपराधों की श्रेणी में एक और बड़े अपराध ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. जहां एक छात्रा अपने घर से लालसोट कोचिंग के लिए जा रही थी, तभी गांव के कुछ लोगों ने उसे सड़क किनारे से अगवा कर कार में बिठा लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
जिसके बाद इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने और न्याय की गुहार लगाने पीड़िता के परिजन लालसोट थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया. मामले को लेकर पुलिस उप अधीक्षक मनराज मीणा खुद जांच में जुटे हैं. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए मीणा ने बताया कि कोथून रोड से उसे 3 लोगों ने छात्रा को अगवा कर कार में बिठाया. उसके बाद मुंह पर कपड़ा बांधकर उसके साथ कोथून रोड पर ही दुष्कर्म किया. जिसको लेकर शिवसिंहपुरा निवासी तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.