दौसा.देशवाली मोहल्ले में नाली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. पथराव की सूचना पर कोतवाल राजेश मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया. इस पथराव में 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पथराव करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
वहीं फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मौके पर तैनात है और लोगों को घरों में रहने के लिए पाबंद कर रही है. मामले को लेकर कोतवाली के हेड कांस्टेबल उमराव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के देशवाली मोहल्ले में नाली सफाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है. जहां लोगों में पथराव और अन्य हथियारों के साथ लड़ाई हो रही है. घटना की सूचना पर मौके पर जाकर देखा, तो दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था. उनको समझा कर शांत करवाया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.