राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में एक की स्कूल को चोरों ने 3 बार बनाया निशाना, मसाले तक नहीं छोड़े - Dausa news

दौसा में कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते हुए लॉकडाउन में जहां लोग अपने घरों में कैद है. वहीं इस सूनसान माहौल का फायदा उठाकर चोरों ने एक राजकीय स्कूल को तीन बार निशाना बनाया. चोरों ने कंप्यूटर, CPU, प्रिंटर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन सहित पंखे, कुर्सी, दीवार घड़ी तक चोर ली.

दौसा में चोरी,  Stolen in a school in Dausa,  कोरोना वायरस से बचाव,  Dausa news,  rajasthan news,  दौसा में लॉकडाउन
चोरों के हौसले बुलंद

By

Published : Apr 11, 2020, 3:26 PM IST

दौसा. जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है. जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूरी पर बने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरजपुरा को चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर गत 15 दिनों में तीन बार निशाना बना चुके हैं.

चोरों ने स्कूल से कंप्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन सहित पंखे, कुर्सी, दीवार घड़ी तक चोरी कर ली गई है. यहां तक कि पोषाहार के सामान को भी जिसमें गेहूं, चावल, मिर्च मसालों तक को भी नहीं छोड़ा.

दौसा में एक की स्कूल को चोरों ने 3 बार बनाया निशाना

मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मौर्य ने सदर थाने में FIR भी दर्ज करवा दिया है. प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मौर्य का कहना है कि मामले की सबसे बड़ी बात यह है कि महज 1 वर्ष में इस स्कूल को 7 बार चोरों ने निशाना बनाया है.

पढ़ेंःकोरोना वॉरियर्स के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को देगी 50 लाख की सहायता राशि

जिसको लेकर विद्यालय प्रशासन ने हर बार पुलिस को मामले की शिकायत भी दी है, लेकिन हर शिकायत पर पुलिस ने महज खानापूर्ति की है. कारण 1 वर्ष में तकरीबन आधा दर्जन से भी अधिक बार स्कूल को निशाना बनाने के बाद भी हालात जस के तस है. चोर बेफिक्र होकर विद्यालय को टारगेट बना रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details