मेंहदीपुर बालाजी (दौसा). राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मेंहदीपुर बालाजी पहुंचे. वहां से मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचकर स्वमंभू श्री बालाजी महाराज के परिवार के साथ दर्शन किए. मंदिर में उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
भगवान बालाजी महाराज की नयनाराम झांकी के दर्शन किए साथ ही भैरव बाबा प्रेतराज सरकार को धोक भी लगाई और देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मंदिर ट्रस्ट प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास को बालाजी महाराज की प्रसादी भेट की.