राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Vaccine लगने के बाद व्यक्ति के शरीर से चिपक रहे हैं चम्मच, पिन और सिक्के...जानिये पूरा माजरा

दौसा के लालसोट उपखंड मुख्यालय में कोरोना वैक्सीन के चमत्कारी प्रभाव (Corona Vaccine Effect) का मामला सामने आया है. यहां कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगने के बाद एक व्यक्ति के शरीर से लोहे व स्टील की छोटी धातुएं चिपकने लगी.

चिकित्सा विभाग दौसा, corona vaccine, लालसोट उपखंड मुख्यालय , कोरोना वैक्सीन के प्रभाव , मोहन उपाध्याय
दौसा में व्यक्ति के शरीर से चिपक रहे हैं चम्मच, पिन और सिक्के

By

Published : Jun 13, 2021, 11:02 AM IST

दौसा. राजस्थान में अब दौसा के लालसोट उपखंड मुख्यालय में कोरोना वैक्सीन के चमत्कारी प्रभाव का मामला सामने आया है. यहां कोरोना वैक्सीन लगने के बाद एक व्यक्ति के शरीर से लोहे व स्टील की छोटी धातुएं चिपकने लगी.

दरअसल, अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता पद पर कार्यरत एवं न्यू कॉलोनी निवासी मोहन उपाध्याय ने 6 मई को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. जिसके लगभग सवा महीने बाद उन्होंने अपने शरीर में ये बदलाव देखा.

दौसा में व्यक्ति के शरीर से चिपक रहे हैं चम्मच, पिन और सिक्के

मामले में मोहन उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को एक न्यूज देखी जिसमें महाराष्ट्र में एक व्यक्ति अपने शरीर पर चम्मच, सिक्के आदि चिपका रहा था. ये समाचार देखने के बाद रविवार को उन्होंने भी अनायास ही अपने हाथ पर स्टील की चम्मच, पिन और सिक्के लगाए तो वे चिपक गए. जिस पर वह भी हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने पिन चिपकाए तो वह चिपक गए तथा इसके बाद चम्मच एवं सिक्के लगाए तो वे भी चिपक गए तो बड़ा आश्चर्य हुआ साथ ही हैरानी की स्थिति बन गई.

पढ़ें:10 मिनट के अंदर लगा दी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज, जानिए क्या है महिला का हाल

हालांकि, मोहन उपाध्याय का कहना है कि उन्हें लोहे और स्टील की धातु जरूर नहीं कि कोरोना वेक्सीन लगाने के बाद से ही चिपक रही हैं. हो सकता है पहले भी चिपक रही हों, लेकिन उन्होंने पहले यह ट्राई नहीं किया था. उन्होंने बताया कि शनिवार को दिन में करीब चार-पांच बार शरीर पर पिन, चम्मच और सिक्के लगाए तो वे चिपक गए. इस तरह अजीबोगरीब करिश्मे को लेकर लोगों में भी हैरानी बनी रही थी कि यह कैसे हो रहा है.

पढ़ें:कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए अच्छी खबर, बैंकों में मिलेगा अधिक ब्याज

क्या कहते हैं डॉक्टर...

वहीं, मनुष्य के शरीर पर लोहे और स्टील की धातुओं के चिपकने को लेकर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मुकेश चौधरी का कहना है कि यह महज अफवाह है. वैक्सीन लगने से पहले या वैक्सीन लगने के बाद किसी भी मनुष्य के शरीर में कोई भी मैग्नेटिक परिवर्तन नहीं होता. यह सिर्फ पसीने की वजह से हल्की धातु ही चिपकती है.

पढ़ें :वैक्सीनेशन के बाद शरीर में चुंबकीय गुण विकसित होने का दावा निकला झूठा

मनुष्य के शरीर का वह स्थान जो ऑइली होता है वहां पर पसीना आने से वैक्यूम पैदा होता है. जिस वजह से हल्की धातु चिपक जाती है. यदि उसी स्थान पर लोहे या स्टील की भारी धातुओं को चिपकाएंगे तो वह नहीं चिपकेगी. या फिर उसी स्थान पर पाउडर लगाकर उस स्थान को ड्राई कर देंगे तो भी किसी तरह की कोई हल्की धातु भी नहीं चिपक पाएगी. डॉ. मुकेश चौधरी ने बताया कि ऐसे में कोई इस तरह का दावा करता है तो वह महज अफवाह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details