दौसा. राजस्थान में अब दौसा के लालसोट उपखंड मुख्यालय में कोरोना वैक्सीन के चमत्कारी प्रभाव का मामला सामने आया है. यहां कोरोना वैक्सीन लगने के बाद एक व्यक्ति के शरीर से लोहे व स्टील की छोटी धातुएं चिपकने लगी.
दरअसल, अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता पद पर कार्यरत एवं न्यू कॉलोनी निवासी मोहन उपाध्याय ने 6 मई को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. जिसके लगभग सवा महीने बाद उन्होंने अपने शरीर में ये बदलाव देखा.
मामले में मोहन उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को एक न्यूज देखी जिसमें महाराष्ट्र में एक व्यक्ति अपने शरीर पर चम्मच, सिक्के आदि चिपका रहा था. ये समाचार देखने के बाद रविवार को उन्होंने भी अनायास ही अपने हाथ पर स्टील की चम्मच, पिन और सिक्के लगाए तो वे चिपक गए. जिस पर वह भी हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने पिन चिपकाए तो वह चिपक गए तथा इसके बाद चम्मच एवं सिक्के लगाए तो वे भी चिपक गए तो बड़ा आश्चर्य हुआ साथ ही हैरानी की स्थिति बन गई.
पढ़ें:10 मिनट के अंदर लगा दी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज, जानिए क्या है महिला का हाल
हालांकि, मोहन उपाध्याय का कहना है कि उन्हें लोहे और स्टील की धातु जरूर नहीं कि कोरोना वेक्सीन लगाने के बाद से ही चिपक रही हैं. हो सकता है पहले भी चिपक रही हों, लेकिन उन्होंने पहले यह ट्राई नहीं किया था. उन्होंने बताया कि शनिवार को दिन में करीब चार-पांच बार शरीर पर पिन, चम्मच और सिक्के लगाए तो वे चिपक गए. इस तरह अजीबोगरीब करिश्मे को लेकर लोगों में भी हैरानी बनी रही थी कि यह कैसे हो रहा है.