राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: विधायक हुडला ने सांसद किरोड़ी लाल पर साधा निशाना, कहा- समाज के युवाओं को अपराध की ओर धकेला

महुआ विधानसभा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला ने Etv Bharat से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर जुबानी प्रहार किया. साथ ही क्षेत्र के विकास सहित अन्य मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

दौसा न्यूज  राजस्थान लेटेस्ट न्यूज  महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला  mahua MLA pmprakash hudla  dausa news  rajasthan latest news  Etv Bharat से खास बातचीत  special talk of etv bharat  राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा
विधायक हुडला ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए...

By

Published : Nov 10, 2020, 3:49 PM IST

दौसा.महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला ने राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर फिर जुबानी हमला बोला है. विधायक हुडला ने कहा कि मीणा ने समाज के युवाओं को अपराध की ओर धकेला है. सांसद मीणा को लेकर हुई बयानबाजी के संबंध में विधायक हुडला ने कहा कि मीणा के कार्यकर्ताओं ने सांसद जसकौर मीणा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि सांसद जसकौर, मीणा समाज की पहली केंद्रीय मंत्री बनी थीं, उन्होंने समाज का नाम रोशन किया है.

विधायक हुडला ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए...

विधायक हुडला ने कहा कि मैं राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का विरोधी नहीं हूं, वे मेरे लिए आदरणीय हैं और जन-जन के हृदय सम्राट हैं. लेकिन मैं उनके विचारों और कार्यों का विरोधी हूं. विधायक हुडला ने कहा कि बिजली विभाग के कुछ अधिकारी सांसद मीणा के इशारे पर एक दलित परिवार के घर के पास से ट्रांसफार्मर को हटाने चले गए थे, जिसके चलते मुझे मजबूरन कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद बाहर निकलकर वहां जाना पड़ा और उन्हें रोकना पड़ा. ऐसे कार्यों की वजह से ही मैं राज्यसभा सांसद का विरोध करता हूं.

विधायक ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना...

यह भी पढ़ें:EXCLUSIVE: कांग्रेस के नेताओं ने जनता से झूठे वादे करके राज्य में सत्ता पाई थी- देवजी पटेल

महुआ क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक ओमप्रकाश हुडला ने कहा कि हम जल्द ही महुआ में एक बड़ा अस्पताल बनाएंगे, जिसके लिए 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से वार्ता कर ली कर ली गई है. ऐसे में यह प्रदेश का पहला ऐसा अस्पताल होगा जिसमें मरीजों को चिकित्सक को दिखाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:दौसा में अंतिम यात्रा का 'खूबसूरत पड़ाव' है यहां का श्मशान घाट

महुआ विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान को लेकर हुडला ने कहा कि उसके लिए भी सरकार से वार्ता हो गई है और विधानसभा क्षेत्र में पानी के लिए योजना भी बन गई है. ऐसे में दो नई टंकियां भी बनाई जाएंगी. साथ ही सरकार के माध्यम से मंडावर को भी उपखंड मुख्यालय बनाकर क्षेत्रवासियों को नई सौगात दी जाएगी. जिले में आगामी होने वाले निकाय चुनाव को लेकर विधायक ओमप्रकाश हुडला ने कहा कि पूर्व में हुए महुआ नगर पालिका के चुनाव में हमने 16 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, जिनमें से 13 हमारे प्रत्याशी जीत कर आए और हमने मुख्यमंत्री के कहने पर कांग्रेस का नगर पालिका में कांग्रेस बोर्ड बनाया. ऐसे में उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को देखते हुए जिले के तीनों निकायों में भी कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details