दौसा. कोरोना संक्रमण का नाम आते ही लोगों के जहन में डर की भावना पैदा हो जाती है. ऐसे में जब दौसा जिला अस्पताल में 4 मरीजों को रखने का फैसला हुआ तो जिला अस्पताल सहित आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया. लेकिन इस जिम्मेदारी को का निर्वहन करने के लिए जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ. आरडी मीणा आगे आए और उन्होंने टीम को संभालने का जिम्मा लिया.
कैसे ठीक होते हैं कोरोना मरीज पहले तो आरडी मीणा की टीम भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए काम करने में पूरी तरह डर रही थी, लेकिन चिकित्सक आरडी मीणा ने अपनी टीम को पूरी तरह मोटिवेट किया. इस दौरान दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने हर रोज फोन पर बात करके मीणा को मोटिवेट किया. साथ ही हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.
पढ़ेंःजयपुर से अभिनेता ऋषि कपूर का रहा खास रिश्ता, JLF के मंच से खोले थे जिंदगी के कई राज
जिसको लेकर मैदान में उतरे डॉ. आरडी मीणा ने अपनी टीम के सहयोग से सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों का इलाज किया. साथ ही सभी को नेगेटिव में बदलकर घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया है. डॉक्टर आईडी मीणा ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों को लेकर हमने उनका अलग से डाइट चार्ट बनाया है. उनके खाने में फ्रूट और ड्राई फ्रूट को शामिल किया गया है.
जिससे कि उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट और फ्रूट दिन में कई बार खिलाते थे. जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और कोरोना जैसे संक्रमण की महामारी से लड़ने के लिए मजबूत हो. लेकिन इन सब से ज्यादा जरूरी था, उनका मानसिक रूप से मजबूत होना, क्योंकि मरीज पहले बहुत अधिक डरे हुए थे. ऐसे में हम उन्हें रोज मोटिवेट करते हैं. हम उन्हें बार-बार समझाते थे कि अपना आत्मविश्वास मजबूत रखना है और घबराना नही है.
पढ़ेंःकोरोना की जंग में प्रदेश यूथ कांग्रेस और NSUI बांटेंगे 5-5 लाख मास्क
उनको मोटिवेट करने के साथ-साथ मरीजों को एक्सरसाइज भी करवाते हैं. जिसका परिणाम यह रहा कि जिला अस्पताल में भर्ती सभी 6 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए. डॉ. आरडी मीणा ने बताया कि मरीजों का डाइट चार्ट और उनका मनोबल बढ़ा कर ही उन्हें पूर्ण रूप से स्वास्थ्य किया जा सकता है.