दौसा.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन जी-जान से जुटा है. साथ ही कोई भूखा भी न रहे, इसको लेकर भी प्रशासन की ओर से ध्यान रखा जा रहा है. दौसा नगर परिषद क्षेत्र में जरूरतमंदों तक भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए एक टोल फ्री नंबर दिया गया है, जिस पर संपर्क कर राशन सामग्री मंगवाई जा सकती है.
दौसा नगर परिषद के सभापति राजकुमार जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना संकट के चलते किसी भी गरीब और असहाय व्यक्ति को भोजन से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. जिसके पास भी घर में खाने की समस्या हो, वो टोल फ्री नंबर पर फोन कर के राशन सामग्री मंगवा सकता है.
उन्होंने संकट के दौर में ईटीवी भारत द्वारा निष्पक्ष और मजबूती के साथ जनता तक खबरें पहुंचाने को लेकर शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस संकट के दौर में आप भी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा रुटीन के कार्यों के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा रहा है. मुख्यालय पर बने तीनों आइसोलेशन वार्डों में रहने वाले सभी लोगों के रहने खाने-पीने बिस्तर सहित सारी जिम्मेदारी नगर परिषद उठा रहा है. साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त सभी 22 वार्डों में नगर परिषद द्वारा रोज सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.
पढ़ें-लाॅकडाउन में सख्ती, चितौड़गढ़ पुलिस ने बेगूं विधायक की गाड़ी का काटा चालान