दौसा. जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ खेलते हुए पुलिस ने तकरीबन 6 लोगो को गिरफ्तार किया. और आरोपियों के पास से करीब ढ़ाई लाख रुपये की नगद राशि जप्त की गई है.
स्पेशल पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई लालसोट उपखंड मुख्यालय पर जुआरीयों पर शिकंजा कसते हुए जिला विशेष टीम प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में लालसोट शहर के सवाई माधोपुर रोड पर स्थित शमसान घाट के पास सडक किनारे बने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की जांच के दौरान जुआ खेलने के उपकरण के रुप में जुए पर दाव लगाये गये.
जिला विशेष टीम प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दरिया मुखबिर की सूचना मिली थी, कि लालसोट के सवाई माधोपुर रोड पर अवैध रूप से जुए का कारोबार फल-फूल रहा है. लोग जुए में लाखों रुपए खेलते हैं. लगातार आ रही शिकायतों के बाद थाना प्रभारी राजेश कुमार के निर्देश पर स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: रूद्राक्ष हत्याकांड में आरोपी अनूप पाडिया को एक मामले में 5 साल की सजा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाए गए आदेश
इस कार्रवाई में बबलू मीणा सुरतपूरा, सुखराम मीणा कुआं गांव थाना बामनवास, श्याम मीणा कुआं गांव बामनवास, महेन्द्र सूरतपुरा थाना मण्डावरी, बहादुरसिंह गुर्जर निवासी खिरनी थाना बौंली, बाबूलाल सेलू थाना सुरवाल जिला सवाईमाधोपुर को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.