दौसा. कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है. ऐसे में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों से अपील करते नजर आ रहे हैं कि सभी लोग गाइडलाइन का पालन सही ढंग से करे. वहीं, इसको लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान सहित पुलिस के सभी आला अधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर फ्लैग मार्च किया.
इस दौरान कोविड गाइडलाइंस की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में इसको देखते हुए कोविड की नई गाइडलाइन राज्य सरकार ने जारी कर दी है. जिसको लागू करवाने और आम जनता को नई गाइडलाइन की जानकारी देने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर गाइडलाइन की पालना करने का संदेश दिया है.