राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान SP ने जागरूकता रैली को किया रवाना

दौसा जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को एसपी ने यातायात पुलिस के केबिन का शुभारंभ किया. जिसके बाद उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दौसा में निकाली गई जागरूकता रैली, Awareness rally held in Dausa
SP ने जागरूकता रैली को किया रवाना

By

Published : Jan 27, 2021, 4:17 PM IST

दौसा. जिले में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एसपी ने यातायात पुलिस के केबिन का शुभारंभ किया. जिसके बाद जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि एसबीआई बैंक की ओर से यातायात पुलिस को एक केबिन दिया गया है, उसका भी विधिवत शुभारंभ किया गया है.

SP ने जागरूकता रैली को किया रवाना

इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के लिए जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली को रवाना किया गया है. जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें. गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, शराब पीकर वाहन ना चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात ना करें, हेलमेट पहने अपनी और अपने परिजनों का ध्यान में रखते हुए अपना वाहन पूरी जिम्मेदारी के साथ चलाएं.

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि यदि वाहन चलाने की लापरवाही से किसी एक व्यक्ति की भी दुर्घटना हो जाती है और वह उसमें गंभीर घायल हो जाता है या उसकी मौत हो जाती है, तो उसकी वजह से उसका पूरा परिवार मुश्किल में आ जाता है. उसके परिवार के सामने समस्याओं का पहाड़ खड़ा हो जाता है. ऐसे में गाड़ी चलाते समय खुद को सेफ रखने के लिए यातायात नियमों की पालना करते हुए अपने परिवार की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए अपना वाहन चलाएं.

पढ़ें-सर्दी का जोर! किसानों की लहलहाती फसलों से लेकर मैदानी इलाकों में बर्फ ही बर्फ, पारा माइनस तीन डिग्री दर्ज

वही एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के मैनेजर रतन लाल मीणा ने बताया कि एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा की ओर से पुलिस प्रशासन को एक यातायत केबिन दी गई थी. जिससे कि यातायात कर्मी शहर के गांधी सर्किल पर केबिन में छाया में खड़े होकर यातायात व्यवस्था को संभाल सके. शहर के गांधी सर्किल पर यातायात पुलिस कर्मियों के लिए खड़े रहने के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं हैं, उन्हें यातायात व्यवस्था देखने के लिए तपती धूप में या बारिश में खड़ा भी होना पड़ता है. जिसको ध्यान में रखते हुए एक बड़ी केबिन यातायात पुलिस के लिए बनवाई गई है. जिसमें पुलिस के 5 से 6 जवान एक साथ धूप और बारिश से बचने के लिए उसमें बैठ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details