दौसा. देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते सभी देसी और अंग्रेजी शराब के ठेके बंद है. जिसका फायदी उठाकर कुछ लोग धड़ल्ले से शराब की कालाबाजारी कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए जिले की सिकंदरा थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब की कालाबाजारी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
शनिवार शाम गस्त के दौरान सिकंदरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रेटा के पास एक युवक अवैध रूप से शराब की कालाबाजारी कर रहा है. गांव में छुपाकर शराब की बिक्री की जा रही है. जिस पर सिकंदरा थाना प्रभारी राजपाल यादव मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से बिक्री कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से बियर की 100 बोतलें, देसी शराब के 250 पव्वे और 10 से ज्यादा अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद की हैं.