मेहंदीपुर बालाजी (दौसा).बालाजी में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रोटोकॉल की पालना को लेकर बालाजी थाना पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को नए बालाजी थाना एसएचओ चार्ज संभालते ही अपनी ड्यूटी से जुट गए और दल बल के साथ बालाजी के मुख्य बाजारों में बालाजी मंदिर तक पैदल मार्च निकाला और आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.
जन अनुशासन पखवाड़े के बाद सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया गया है. संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए इसमें कड़ी पाबंदिया लगाई गई हैं. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है. लोग घर पर रहे, सुरक्षित रहे. अतिआवश्यक हो तभी मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले. पाबंदियां लोगों की जान बचाने के लिए है.