राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल मालिक और मैनेजर सहित 2 लड़कियां गिरफ्तार - Sex racket in Dausa

दौसा पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर सहित दो लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है. लड़कियां पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है.

दौसा न्यूज, dausa news
दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Feb 3, 2020, 7:03 PM IST

दौसा. जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय के समीप चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. डीएसपी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने नेशनल हाईवे पर संचालित होटल में बोगस ग्राहक भेजकर जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया.

दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि जयपुर रोड पर एक होटल में अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार करवाया जा रहा है. इस पर डीएसपी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम मौके पर पहुंची.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरीः बिजासन माता मंदिर में आते ही ठीक हो जाता है 'लकवा' रोग...जानें क्या है विधि

पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर मौके से पश्चिम बंगाल की रहने वाली दो लड़कियों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों लड़कियां देह व्यापार करने के लिए इस होटल में आई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने होटल संचालक और होटल के एक मैनेजर और पश्चिम बंगाल की दो लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में सदर थाने में पीटा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे पर संचालित एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है, जिस पर बोगस ग्राहक भेजकर तस्दीक की तो सही पाया गया. कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल से जिस्मफरोशी के लिए लाई गई दो लड़कियां, होटल संचालक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details