दौसा. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ के नया कुआ की ढाणी में आज सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई की देखते ही देखते हिंसक रूप में बदल गई. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडों और धारदार हथियारों का उपयोग किया गया. जिसमें दोनों पक्षों के करीब 23 लोग घायल हुए हैं घायलों को तत्काल गीजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से अधिकतर घायलों को दौसा रेफर कर दिया गया.
दरअसल पिछले 15 वर्षों से एक जमीन पर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इस विवादित जमीन पर एक पक्ष ने मकान बना लिया था वही दूसरे पक्ष ने जब रात के समय मकान व दुकान बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया तो विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. इस हिंसक झडप में एक पक्ष ने जहां गाड़ी से कुचल कर दूसरे पक्ष के लोगों को मारने की कोशिश की. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियार एक दूसरे पर जमकर चले. फिलहाल सिकंदरा थाना और गीजगढ़ चौकी पुलिस मौके से पुलिस बल मौके पर पहुंच गई.