राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन को लेकर इधर-उधर भटकते रहे सीनियर सिटीजन - सीनियर सिटीजन वैक्सीनेशन

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. जिसके तहत कोरोना वॉरियर्स के बाद आम जनता को भी वैक्सीन लगाने का काम जारी है. प्रशासन की आर से सीनियर सिटीजन को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है. लेकिन, सरकारी नुमाइंदों की लापरवाही के चलते सीनियर सिटीजन वैक्सीनेशन के लिए इधर-उधर चक्कर लगाने को मजबूर है.

coronavirus vaccination, vaccination in dausa
वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन को लेकर इधर-उधर भटकते रहे सीनियर सिटीजन...

By

Published : Mar 4, 2021, 7:41 PM IST

दौसा. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. जिसके तहत कोरोना वॉरियर्स के बाद आम जनता को भी वैक्सीन लगाने का काम जारी है. प्रशासन की आर से सीनियर सिटीजन को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है. लेकिन, सरकारी नुमाइंदों की लापरवाही के चलते सीनियर सिटीजन वैक्सीनेशन के लिए इधर-उधर चक्कर लगाने को मजबूर है.

दौसा में वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन को लेकर इधर-उधर भटकते रहे सीनियर सिटीजन...

मामला जिले के बांदीकुई उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीनियर सिटीजंस के लिए कोरोना वैक्सीन के लिए वैक्सीनेशन शुरू तो कर दिया गया, लेकिन वैक्सीनेशन से पहले होने वाले रजिस्ट्रेशन की कोई तैयारियां नहीं की, जिसके चलते सीनियर सिटीजन वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए चक्कर लगाते नजर आए. अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के लिए जाने पर उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ई मित्रों संचालकों के पास टरका दिया जाता है और ई-मित्र संचालक भी उनका रजिस्ट्रेशन करते नजर नहीं आ रहे. इसके चलते सीनियर सिटीजन वैक्सीनेशन के लिए इधर उधर धक्के खाते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें:बड़ी खबर: हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए Corona Vaccine का टीका लगवाना जरूरी

वैक्सीनेशन करवाने आए सीनियर सिटीजन शिवकांत चतुर्वेदी ने बताया कि जब वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे, तो उन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा और रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जब काउंटर पर पहुंचे तो उन्होंने रजिस्ट्रेशन करने से मना करते हुए अस्पताल से बाहर ईमित्र पर जाने के लिए कह दिया. ऐसे में कई लोग ईमित्र के भी चक्कर लगाकर आ गए, लेकिन उन्होंने भी रजिस्ट्रेशन करने से मना कर दिया. ऐसे में परेशान सीनियर सिटीजन तकरीबन घंटे भर से भी अधिक समय तक अस्पताल में चक्कर लगाए रहे. मामले को लेकर जब उपखंड अधिकारी नीरज मीणा को शिकायत की गई, तो उनके हस्तक्षेप के बाद ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ.

ऐसे में अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के चलते सीनियर सिटीजनो को काफी समस्या व परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, मामले को लेकर ब्लॉक सीएमएचओ अशोक गुर्जर ने बताया कि कोविंन ऐप में धीमी गति होने के कारण रजिस्ट्रेशन करने में समस्या आ रही थी. जिसके चलते ई-मित्र केंद्र का सहारा लिया गया था, लेकिन अन्य ऑपरेटर लगाकर अस्पताल में ही रजिस्ट्रेशन करवाएं गए हैं और लोगों को वैक्सीनेशन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details