राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध शराब की पेटी जब्त की, आरोपी चालक गिरफ्तार - Accused driver arrested

जिले के लालसोट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी कार को जप्त कर तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन बरामद कर लिए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

आरोपी चालक गिरफ्तार, दौसा की खबर, Dausa Police Action,  15 boxes of illegal liquor caught
अवैध शराब की 15 पेटी पकड़ी

By

Published : Apr 22, 2021, 7:18 PM IST

दौसा. जिले के लालसोट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी कार को जप्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की कार से तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन को जप्त कर लिया है. लालसोट पुलिस ने अवैध शराब पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान एक थार जीप से 15 पेटी अंग्रेजी और दो पेटी देशी शराब बरामद की गई है.

लालसोट पुलिस थाना प्रभारी राजवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि अवैध शराब विक्रय, भंडारण, व परिवहन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 22 मील डिडवाना से अवैध शराब का परिवहन करते अभियुक्त परसादी लाल मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 पेटी बीयर एवं 2 पेटी मदिरा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन थार जीप को जब्त कर अभियुक्त परसादी लाल मीणा निवासी सुरतपुरा को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की रात्रि को गश्त अधिकारी प्यार सिंह सहायक उप निरीक्षक को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर शिवसिंहपुरा मोड़ पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक थार जीप जो लालसोट से कोथून की ओर जा रही थी नाकाबंदी तोड़ दी और चालक जीप को कोथून की ओर भगा ले गया.

पढ़ें:एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

पुलिस ने करीब 20 किलोमीटर तक पीछा किया तो जीप चालक समेलपुरा पुलिया क्रॉस कर आगे वाले कट से वापस लालसोट की ओर घुमा कर जीप को भगाने लगा जिस पर पुलिस कंट्रोल रूम दौसा से सर्किल थानों की नाकाबंदी करवाई व थाना रामगढ़ पचवारा पुलिस टीम ने पकड़ लिया.पुलिस ने जीप चालक को भी पकड़ा है जिसने अपना नाम परसादी लाल मीणा निवासी तलाई की ढाणी सुरतपुरा थाना मंडावरी बताया है.

जीप की तलाशी लेने पर जीप में अवैध 13 बीयर की पेटी एवं देशी मदिरा की 2 पेटी बरामद कर जब्त की गई. आरोपित के पास कोई अनुज्ञा पत्र भी नहीं मिला, जिस पर अवैध मदिरा व बीयर को मौके पर ही जप्त कर परिवहन में प्रयुक्त थार जीप को भी जप्त किया गया तथा आरोपित परसादी लाल को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details