दौसा.जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के कालवान में संचालित क्रेशर व अवैध माइंस को लेकर लंबे समय से चल रहे ग्रामीणों का धरना दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों की ओर से पूर्व में की गई क्रेशर संचालक के साथ मारपीट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को सरपंच के भाई को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों लोगों ने मानपुर थाने का घेराव किया. मानपुर सरपंच की भाई की गिरफ्तारी के बाद सैकड़ों की तादाद में मानपुर थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया. इसके बाद प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने हाईवे से जाम तो हटा दिया.
इसके बाद ग्रामीण 2 दिन से चल रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के जिला कलेक्ट्रेट स्थित धरने पर पहुंच गए व राज्यसभा सांसद से माइंस संचालकों के साथ प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया.