राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरपंच के गंभीर आरोप, सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज - rajasthan news

दौसा के मंडावर थाने में राज्यसभा सांसद सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, उनके ड्राइवर विक्रम सहित 6 लोगों के खिलाफ मारपीट और गालीगलौज का आरोप लगाया गया है.

दौसा न्यूज, dausa latest news, Rajya Sabha MP Kirori Lal Meena, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा
सरपंच ने लगाया राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर आरोप

By

Published : Jan 23, 2020, 10:41 AM IST

दौसा. जिले की मंडावर थाना क्षेत्र के पाखर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच अंगूरी देवी सैनी ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद, एक अन्य के खिलाफ मारपीट और कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसमें राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का भी नाम शामिल है.

सरपंच ने लगाया राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर आरोप

महिला सरपंच ने शिकायत दी है, कि पाखर ग्राम पंचायत में नहर की जमीन की नपाई पटवारी और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में की जा रही थी. इस दौरान राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने कार्यकर्ताओं सहित वहां पहुंच गए और उनके, उनके पति पदम सैनी और उनके देवर कैलाश सैनी के साथ मारपीट की और गालीगलौज कर वहां से उन्हें भगा दिया.

सरपंच अंगूरी देवी का कहना है, कि घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बचाया. जिसके बाद उन्होंने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

पढ़ेंः मौसम अपडेट : 12 से ज्यादा शहरों का तापमान 20 डिग्री के ऊपर

थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया, कि ग्राम पंचायत की सरपंच अंगूरी देवी सैनी किसी नहर की जमीन को लेकर विवाद पर पटवारी और अन्य लोगों के साथ नपवाई करवाने गई थी. इस दौरान उनके साथ मारपीट की हई. जिसे लेकर उन्होंने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उनके ड्राइवर विक्रम मीणा सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद और एक अन्य के खिलाफ मारपीट, महिला के सामने गालीगलौज सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details