दौसा. नगर परिषद द्वारा संस्कृत कॉलेज के आगे की जमीन पर सब्जी मंडी के लिए दुकानें बनाए जाने को लेकर संस्कृत कॉलेज के छात्र विरोध प्रदर्शन में उतर आए. जिस को लेकर छात्रों ने संस्कृत कॉलेज के मुख्य द्वार पर नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नगर परिषद के विरोध में उतरे संस्कृत कॉलेज के छात्र शुक्रवार को शहर की लालसोट रोड पर संस्कृत कॉलेज के आगे पुरानी सब्जी मंडी के लिए दुकानें बनाने को लेकर नगर परिषद ने जेसीबी लगाकर निर्माण के लिए खुदाई चालू की. उसके बाद संस्कृत कॉलेज के छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया. छात्रों ने संस्कृत कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रतन लाल योगी के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे निर्माण का जमकर विरोध किया व नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मामले को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष रतनलाल योगी ने बताया कि नगर परिषद जबरन अतिक्रमण करके संस्कृत कॉलेज के आगे सब्जी मंडी के लिए दुकानें बनाने का प्रयास कर रही है. जिससे कि यहां सब्जी मंडी बनने पर छात्रों की पढ़ाई का माहौल खराब हो जाएगा. उन्हें पढ़ाई में भी डिस्टर्ब होगा. ऐसे में हम किसी भी सूरत में संस्कृत कॉलेज के आगे सब्जी मंडी की दुकान नहीं बनने देंगे.
पढ़ें- दौसा में महिला ने पुरानी रंजिश के चलते छात्र को पीटा, गुस्साए छात्रों ने किया नेशनल हाईवे जाम
वहीं मामले को लेकर संस्कृत कॉलेज के एसडीएमसी अध्यक्ष प्रेम हरितवाल ने बताया कि नगर परिषद व राज्य सरकार की मिलीभगत के चलते छात्रों की पढ़ाई का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. हम जिला कलेक्टर व सांसद से मिलकर मामले को अवगत कराएंगे और छात्रों की पढ़ाई के लिए हर संभव संघर्ष करेंगे. लेकिन नगर परिषद को अतिक्रमण करके दुकान नहीं बनाने दी जाएंगी.