दौसा. बाल अधिकारों को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. यह कहना है राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का. बेनीवाल मंगलवार को दौसा जिले के दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए जिले में संचालित सभी राजकीय व गैर राजकीय बालगृहों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को लेकर उन्होंने बाल गृह संचालकों व अधिकारियों को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त अधिकारियों की बैठक ली. जिसको लेकर आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि सरकार बाल अधिकारों को लेकर पूरी तरह जागरूक है और इसीलिए मगंलवार को उन्होंने जिले का दौरा किया है. इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर बाल अधिकारों को लेकर चर्चा की गई है.