मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). दौसा चतुष सम्प्रदाय के महंत श्री बर्फानी दादाजी का 23 दिसंबर को अहमदाबाद में निधन हो गया. बर्फानी दादा जी की पार्थिक देह अहमदाबाद मेहंदीपुर बालाजी लाई जा रहा है जहां अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. ब्रहम ऋषि योगीराज परमहंस हिमालय के महान काया कल्पी संत श्री बर्फानी दादा जी महाराज के नाम से विख्यात थे.
देश विदेश में बर्फानी दादा के हजारो अनुयायी के साथ कई आश्रम भी हैं. दौसा के मेंहदीपुर बालाजी मे उनका एक बडा आश्रम बर्फानी धाम के नाम से बनाया गया है. बर्फानी दादा के शिष्य इस आश्रम की देखरेख करते हैं कहा जाता है की बर्फानी दादाजी भी यहां अपने अनुयायियों के साथ आते रहते थे.