राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: संत बर्फानी दादा जी महाराज का देवलोक गमन - saint barfani dada ji maharaj death

मेहंदीपुर बालाजी चतुष सम्प्रदाय के महंत श्री बर्फानी दादाजी का देवलोक गमन अहमदाबाद में 23 दिसंबर को हुआ. उनके पार्थिक शरीर को अहमदाबाद से सड़क मार्ग से मेहंदीपुर बालाजी लाया गया. 25 दिसंबर को बर्फानी दादाजी का दाह संस्कार 2 बजे मेहंदीपुर बालाजी आश्रम में किया जाएगा.

dausa news,  saint barfani dada ji maharaj
संत बर्फानी दादा जी महाराज का देवलोक गमन

By

Published : Dec 25, 2020, 1:39 AM IST

मेहंदीपुर बालाजी (दौसा).मेहंदीपुर बालाजी चतुष सम्प्रदाय के महंत श्री बर्फानी दादाजी का देवलोक गमन अहमदाबाद में 23 दिसंबर को हुआ. उनके पार्थिक शरीर को अहमदाबाद से सड़क मार्ग से मेहंदीपुर बालाजी लाया गया है. ब्रहम ऋषि योगीराजपरम हंस हिमालय के महान काया कल्पी संत श्री बर्फानी दादा जी महाराज के नाम से विख्यात हैं. देश विदेश में उनके हजारों अनुयायी हैं. देश ही नहीं विदेश में भी आश्रम हैं.

संत बर्फानी दादा जी महाराज का देवलोक गमन

मेंहदीपुर बालाजी में उनका एक बड़ा आश्रम बर्फानी धाम है. उनके शिष्य यहां इस आश्रम की देखरेख करते हैं और बर्फानी दादाजी यहां अपने अनुयायियों के साथ आते रहते थे. श्री बर्फानी दादाजी के देवलोक गमन पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि संत समाज के गौरव चतु: सम्प्रदाय के अध्यक्ष हिमालय के महायोगी कायाकल्पी महंत परमपूज्य श्री बर्फानी दादा जी महाराज चिर निद्रा में विलीन हो गए. परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके अनुयायियों को संबल प्रदान करें.

पढ़ें:दिसंबर में होगा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन, जनवरी में राजनीतिक नियुक्तियां : पायलट

श्री बर्फानी दादाजी के कृपा पात्र शिष्य भरत दास जी ने बताया 23 दिसंबर को दादा जी का देवलोक गमन हुआ. बर्फानी दादा जी हम सभी शिष्यों को अनाथ कर गए हैं. उनका पार्थिव शरीर अहमदाबाद से मेहंदीपुर लाया गया है और उनके पार्थिक शरीर को मेहंदीपुर बालाजी बर्फानी आश्रम में आखिरी दर्शनों के लिए रखा है, 25 दिसंबर को बर्फानी दादाजी का दाह संस्कार 2 बजे मेहंदीपुर बालाजी आश्रम में किया जाएगा. बर्फानी दादाजी के हजारों अनुयायी उनके पार्थिक शरीर के दर्शन करने मेंहदीपुर बालाजी पहुंचेगे, बर्फानी दादाजी की उम्र करीब 300 वर्ष के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details