मेहंदीपुर बालाजी (दौसा).मेहंदीपुर बालाजी चतुष सम्प्रदाय के महंत श्री बर्फानी दादाजी का देवलोक गमन अहमदाबाद में 23 दिसंबर को हुआ. उनके पार्थिक शरीर को अहमदाबाद से सड़क मार्ग से मेहंदीपुर बालाजी लाया गया है. ब्रहम ऋषि योगीराजपरम हंस हिमालय के महान काया कल्पी संत श्री बर्फानी दादा जी महाराज के नाम से विख्यात हैं. देश विदेश में उनके हजारों अनुयायी हैं. देश ही नहीं विदेश में भी आश्रम हैं.
मेंहदीपुर बालाजी में उनका एक बड़ा आश्रम बर्फानी धाम है. उनके शिष्य यहां इस आश्रम की देखरेख करते हैं और बर्फानी दादाजी यहां अपने अनुयायियों के साथ आते रहते थे. श्री बर्फानी दादाजी के देवलोक गमन पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि संत समाज के गौरव चतु: सम्प्रदाय के अध्यक्ष हिमालय के महायोगी कायाकल्पी महंत परमपूज्य श्री बर्फानी दादा जी महाराज चिर निद्रा में विलीन हो गए. परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके अनुयायियों को संबल प्रदान करें.