दौसा.जिले की सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जिले के भंडारे कस्बे में एक पुराने मंदिर से मूर्तियां गायब हो गई हैं.
दौसा में सदर थाना पुलिस ने की कार्रवाई ऐसे में सदर थाना और अधिकारी अजीत सिंह बड़सरा जाब्ता मौके पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों के सहयोग से मूर्ति चुराने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया. सदर थाना प्रभारी अजीत बड़सरा ने बताया कि भांडारेज कस्बे का एक युवक अश्वनी दर्जी जो कि कस्बे के कल्याण जी मंदिर से मूर्ति चुरा कर ले जाने का प्रयास कर रहा था.
पढ़ें:अजमेर: नकली दवाई की खेप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दवाई की कीमत लगभग बताई जा रही है 11 करोड़
ग्रामीणों को जब पता चला तो उन्होंने तुरंत सूचना दी. जिसपर मौके पर पहुंचकर आरोपी अश्वनी दर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही उसके पास से कल्याण जी मंदिर से चुराई गई मूर्तियां बरामद की गई है.
वहीं, मामले को लेकर थाना प्रभारी अजीत बड़सरा का कहना है कि आरोपी युवक प्रथम दृष्टा नशे का आदी लगता है. जिसके चलते उसने मूर्तियां चुराई. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि उसका मेडिकल करवाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी.
सरदारशहर में नाथ संप्रदाय से आने वाले रामनाथ बाबा ने लगाए आरोप
चूरू के सरदारशहर तहसील के पातलीसर बड़ा के नाथ संप्रदाय से आने वाले रामनाथ बाबा ने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें 2 वर्ष पूर्व पातलीसर बड़ा में स्थित बाबा जगन्नाथ महाराज मंदिर में चोरों ने 5 लाख 50 हजार से ज्यादा रुपए पर हाथ साफ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया गया था. लेकिन चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने नहीं किया. बाबा ने पुलिस प्रशासन पर भी चोर के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया है.