राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - सदर थाना पुलिस

दौसा की सदर थाना पुलिस ने रोडमल का बास में हुई हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनसे पूछताछ कर बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दौसा न्यूज, सदर थाना पुलिस, राजस्थान न्यूज, Dausa News, Sadar Police Station, Rajasthan News, रोडमल का बास में दो आरोपी गिरफ्तार, Two accused of murder arrested rodmal ka bas
सदर थाना पुलिस ने हत्या के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2020, 12:50 PM IST

दौसा.सदर थाना पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाल ही में रोडमल का बास में हुई हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सदर थाना पुलिस ने हत्या के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के रोडमल का बास में 24 मई को दो लोगों के बीच पुराने विवाद के चलते खूनी संघर्ष हो गया था. जिसमें संजय नाम का एक व्यक्ति चाकू लगने से घायल हो गया था. वहीं, दूसरे व्यक्ति शिवलाल पर संजय के परिजनों ने लाठियों से हमला कर दिया था. इसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी रामेश्वर और अशोक मीणा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

पढ़ेंःSHO सुसाइड मामला: CBI जांच की मांग को लेकर पूनिया और बोहरा ने लिखा CM गहलोत को पत्र

सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि, कुछ दिनों पहले 24 मई को शिवलाल रूडमल का बास देवस्या की ढाणी से बाइक पर जा रहा था. तभी आरोपी संजय की बहन ने उसे जाते हुए देख लिया और अपने भाई संजय को बता दिया. जिसके बाद संजय और शिवलाल दोनों में मारपीट हो गई. तभी संजय के परिजनों ने भी शिवलाल पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. जिसमें शिवलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों ही पक्षों की तरफ से पहले भी मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसी रंजिश के चलते दोनों में विवाद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details