दौसा.महामारी में मदद के लिए जहां हर आम और खास जुटा हुआ है. वहीं प्रदेश के कई विधायक भी अपने स्तर पर प्रयासरत हैं. टोंक विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी ट्वीट के जरिए जरूरतमंदों की मदद करने में भूमिका अदा कर रहे हैं. हाल ही में पायलट ने ट्वीट कर राज्य सरकार व दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा से एक कोरोना पीड़ित मरीज के लिए वेंटिलेटर दिलवाने की मांग की. जिस पर उन्ही के खेमे के विधायक माने जाने वाले मुरारीलाल मीणा ने तुरंत एक्शन लिया और मरीज तक मदद पहुंचाई.
दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने रिट्वीट करते हुए सचिन पायलट को बताया कि दौसा में सिर्फ 6 वेंटिलेटर है जिनमें अभी तक एक भी खाली नहीं है. ऐसे हालात में जब वेंटिलेटर खाली हो जाएगा उसके बाद ही पीड़ित मरीज को वेंटीलेटर बेड दिलाना संभव होगा. इसके कुछ समय बाद ही विधायक मुरारी लाल मीणा ने स्थानीय प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर सचिन पायलट द्वारा ट्वीट कर बताए गए मरीज को वेंटीलेटर उपलब्ध करवाया.