दौसा. जिले में गुरुवार को किसान नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उनके भंडाना स्थित स्मारक स्थल पर उनके बेटे और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश सहित कई नेता उपस्थित रहें.
स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर बेटे सचिन पायलट ने दी श्रद्धांजलि इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व स्वर्गीय राजेश पायलट का एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था. लेकिन मैं दौसा और प्रदेश की जनता का धन्यवाद देना चाहूंगा कि उस संकट की घड़ी में भी उन्होंने मुझे सहारा दिया और मुझे आज इस मुकाम पर खड़ा किया. मैं पूरी तरह प्रयासरत रहता हूं कि स्वर्गीय राजेश पायलट के दिखाए हुए रास्ते पर चलूं.
उन्होंने कहा कि मैंने पूरी कोशिश की है कि स्वर्गीय राजेश पायलट के नाम को मैं आगे न सही लेकिन बरकरार रख सकूं. सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने अपने समय में हर वर्ग को साथ लेकर जो काम किया, आज उसी का नतीजा है कि हर वर्ग के दिलों में वे बसे हुए हैं. मेरा मानना है कि पद और रुतबा आता-जाता रहता है. सच्ची शोहरत वही है कि लोगों के दिलों में रहना.
पढ़ें:बाड़ेबंदी से विधायक बाबूलाल का इनकार, बोले- कांग्रेस मेरी मां, हम सब कांग्रेस के साथ
इस दौरान प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पायलट का दौसा से गहरा लगाव था. राजेश पायलट और दौसा एक दूसरे के लिए चोली दामन जैसे थे. उन्होंने वह सारे काम किए, जो जनता से उन्होंने कहा था. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने स्वर्गीय पायलट को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पायलट साहब किसान नेता थे. आज देश के किसानों की तरक्की में स्वर्गीय पायलट का बहुत बड़ा हाथ है. वह किसानों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया करते थे. इसी का नतीजा है कि आज 20 वर्ष बाद भी स्वर्गीय पायलट साहब प्रदेश और देश की जनता के दिलों में बसे हुए हैं.