राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा पर जमकर बरसे पायलट, कहा- बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, क्या इसके लिए चाहिए आशीर्वाद... - पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर भाजपा बहुत आशांवित है. अब तक मूक होकर बातों का गोल-मोल जवाब दे रहे पायलट ने अब तेवर बदल लिए हैं. वो लगातार भाजपानीत सरकार और उसके कार्यक्रमों पर प्रहार कर रहे हैं. दौसा और अलवर पहुंचकर पायलट ने मोदी सरकार और जन आशीर्वाद रैली पर जमकर भड़ास निकाली.

Sachin pilot
भाजपा पर जमकर बरसे सचिन पायलट

By

Published : Aug 25, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 10:57 PM IST

दौसा/अलवर.पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इन दिनों भाजपा के खिलाफ काफी मुखर हैं. कल जोधपुर में तो आज दौसा और अलवर में उन्होंने भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर हमला बोला. जन आशीर्वाद रैली पर प्रहार किया. जनता से परेशानियों के बीच आशीर्वाद मांगने की भाजपा की नीति को गलत करार दिया. महंगाई से लेकर बेरोजगारी के मुद्दों पर केन्द्र के रवैये को निराशाजनक बताया. पायलट यहां पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी बीना बेरवा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे.

गहलोत-पायलट के बीच जारी है नूरा कुश्ती का खेल, मंत्री भी हैं भ्रष्ट : कैलाश चौधरी

पायलट ने भरोसे के साथ दोहराया कि इन पंचायत चुनावों में भी कांग्रेस का परचम लहराएगा. उन्होंने कहा वो आश्ववस्त हैं कि प्रदेश में 6 जिलों में हो रहे पंचायत चुनावों में कांग्रेस के प्रधान और जिला प्रमुख ही बनेंगे. पायलट ने कांग्रेस की जीत के पीछे का गणित समझाया. बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार से देश की जनता बुरी तरह परेशान हो चुकी है और इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. विश्वास जताया कि पंचायती राज में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है. जीत वैसी ही होगी जैसे पहले दौसा में कांग्रेस को मिली थी.

पायलट बोले कैसा जन आशीर्वाद

जटवाड़ा में स्वागत

बाँसखोह कस्बा स्थित जटवाड़ा आगरा रोड पर लोकेश मीना के नेतृत्व में सचिन पायलट का राजगढ़ जाते समय स्वागत किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट की जय जयकार के नारे लगाए.

अलवर के रैणी पहुंचे सचिन पायलट

रैणी के दानपुर गांव में एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने सचिन पायलट पहुंचे. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला. कहा कि कोरोना ने पूरे देश को प्रभावित किया है. हमें अपने बच्चों के भविष्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. सचिन पायलट ने यहां पेट्रोल और डीजल के दाम, बेरोजगारी, उद्योग धंधों के ठप होने, घरेलू गैस के दाम, अर्थव्यवस्था गिरने की बात करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला.

अलवर के रैणी में पायलट

उन्होंने कहा कि अलवर जिले में चुनाव नहीं हैं. प्रदेश के 6 जिलों में पंचायत चुनाव हैं. लेकिन फिर भी हमें सोचने की आवश्यकता है. क्योंकि हमारा व हमारे बच्चों का भविष्य इससे जुड़ा हुआ है. देश के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. किसान की आमदनी वे आय दोगुनी करने की बात हो रही थी, लेकिन मुझे एक भी किसान ऐसा नहीं मिला जिस की आय दुगनी हुई हो.

लाखों-करोड़ों लोगों के लिए ईस्टर्न कैनल योजना बनाई गई. यह योजना आम लोग भी किसान का जीवन बदल सकती है. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की आवश्यकता है. आम जनता व सभी लोग विकास चाहते हैं.

Last Updated : Aug 25, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details