दौसा.दौसा में बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी के उद्घाटन के दौरान सचिन पायलट ने किसानों के समर्थन में अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में हम सभी को पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर किसानों के साथ लगना चाहिए.
सचिन पायलट लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए लाइब्रेरी उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि विधायक कोष के सहयोग से वकीलों के लिए एक लाइब्रेरी तैयार हुई है, जो इनको आगे बढ़ने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि मेरा एक किसानों से संबंधित आमसभा के लिए भरतपुर का दौरा है और कांग्रेस पार्टी किसानों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहती है. इसीलिए किसानों से संबंधित आमसभा के लिए मुझे भरतपुर जाना है और किसानों के संबंध में ही राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा रखा गया है. जो कि प्रदेश के कई जिलों में किसानों को संबोधित करने के लिए सभाएं करेंगे, जिससे कि किसानों का मनोबल बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें:गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान में आज से शुरू करेंगे Join Congress Social Media Campaign
पायलट ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कानूनों पर कुछ बोलेंगे. इन्हें वापस लेने की बात करेंगे, लेकिन वह कुछ भी नहीं बोले. उल्टा आंदोलन के खिलाफ ही बोल रहे हैं. जबकि लोकतंत्र में सबको अपनी आवाज उठाने का हक है और जिसके चलते ही जनता किसान इन बिलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.
पिछले ढाई महीने से भी अधिक समय से किसान सड़कों पर बैठे सैकड़ों किसानों की मौत हो चुकी, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक भी किसानों के पक्ष में न कुछ बोल रही है और न ही इन दोनों कानूनों को वापस लेने की बात कर रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और वह किसानों का पुरजोर समर्थन करती है और मैं कहना चाहता हूं सभी को कि किसानों के समर्थन में पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर आगे आना चाहिए.