राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: शव रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, लालसोट-कोथून हाईवे किया जाम

दौसा के लालसोट थाना क्षेत्र के समेल गांव से पिछली 22 जून को गायब हुए युवक का शव मध्य प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर मिलने से गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. जिसको लेकर ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर लालसोट-कोथून रोड को जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

दौसा के लालसोट में शव रखकर रोड जाम

By

Published : Jun 25, 2019, 11:07 PM IST

दौसा. जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के समेल गांव निवासी एक युवक 22 जून को अचानक गायब हो गया. जिसको लेकर परिजनों ने लालसोट थाने में युवक की अचानक गायब हो जाने को लेकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. लेकिन 26 जून मंगलवार को गायब हुए युवक राधेश्याम मीणा का शव मध्यप्रदेश के नीमच में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया.

दौसा के लालसोट में शव रखकर रोड जाम

इधर, शव के गांव में पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने युवक के शव को लेकर लालसोट कोथून हाईवे पर आकर बैठ गए और हाईवे जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि हमारा गांव बिल्कुल सड़क किनारे बना हुआ है और ऐसे में राधेश्याम के अचानक गायब हो जाने व उसकी हत्या कर देने से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया. जिससे आगे भी ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती है. जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया.

सूचना मिलने पर लालसोट उप अधीक्षक मनराज मीणा व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाकर यातायात सुचारू करवाया. पुलिस उपाधीक्षक मनराज मीणा ने बताया कि मामले को लेकर समेल गांव निवासी राधेश्याम मीणा कुछ दिनों पहले अचानक गायब हो गया था. मंगलवार को उसका मध्यप्रदेश के नीमच शव में मिला. जिसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था. लोगों को समझाकर हाईवे खुलवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details