राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: लंबे समय बाद खुली प्रशासन की नींद, हटाया रास्ते का अतिक्रमण

दौसा में बुधवार को लंबे समय के बाद प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है.जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के दबंगों ने मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा था. जिसके चलते गांव के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

Dausa news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, दौसा न्यूज
जिले में हटाया गया रास्ते से अतिक्रमण

By

Published : Oct 21, 2020, 7:36 PM IST

दौसा.जिले में काफी लंबे समय के प्रयासों के बाद प्रशासन की नींद खुली व ग्रामीणों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. गौरतलब है कि जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के भावता के दबंगों ने मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा था. जिसके चलते गांव के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी.

जिले में हटाया गया रास्ते से अतिक्रमण

जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से अपने हर संभव तरीके से अतिक्रमण हटाने की मांग की लेकिन प्रशासन अतिक्रमण हटाने को राजी नहीं था. वहीं भावता के ग्रामीणों ने आम रास्ते में हुए अतिक्रमण से परेशान होकर बांदीकुई उपखंड अधिकारी को कई बार ज्ञापन सौंपा. साथ ही उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया.

यहां तक कि उपखंड कार्यालय पर दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने दंडवत करते हुए ज्ञापन भी दिए लेकिन बावजूद इसके प्रशासन टस से मस नहीं हुआ. जिसके बाद परेशान ग्रामीणों ने जब पंचायत चुनाव आए तो चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया. ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी कि जब तक रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तब तक चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

पढ़ें:ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत, 2 लोग घायल

उसके बाद हरकत में आए उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों को जाकर समझाया व उनसे वादा किया कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही रास्ते का अतिक्रमण हटा दिया जाएगा. जिसके चलते बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भावता गांव में अतिक्रमण हटा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान किया गया है. वहीं नायब तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण शिकायत दे चुके थे, जिसके चलते पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details