राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत - Rajasthan Hindi News

Accident in Dausa दौसा में सदर थाना क्षेत्र के जिरोता मोड़ के पास भीषण सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने रौंदा
बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने रौंदा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 3:20 PM IST

दौसा. जिरोता मोड़ के पास बाइक सवार दो लोगों को एक ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर घायल बाइक सवारों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस के जरिए दौसा जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

मजदूरी के लिए जा रहे थे दोनों :सदर थाने के एएसआई सुरज्ञान सिंह ने बताया कि, चोथमल बैरवा (60) पुत्र छोटूराम बैरवा, रानीवास नांगल राजावतान निवासी घर से मजदूरी करने के लिए निकला था. इस दौरान हेमराज बैरवा (40) पुत्र बन्नाराम बैरवा निवासी नांगल गोविंद को भी मजदूरी के लिए अपने साथ ले लिया. दोनों बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिए निकले थे. रास्ते में जिरोता मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें-आमने-सामने टकराई दो बाइक, तीन साल के बच्चे सहित 6 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

डॉक्टरों ने एक को किया मृत घोषित :हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस के जरिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चौथमल बैरवा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे घायल का इलाज जारी है. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार दोनों को ट्रक ने टक्कर मारी. सदर थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि घटना के बाद फरार हुए वाहन की पहचान के लिए आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. डॉक्टर सौरव शर्मा ने कहा कि जिरोता मोड़ के समीप हादसे के बाद दो मरीजों को लाया गया था, जिसमें एक मृत था. मृतक बुजुर्ग के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details